बजरी दरों को लेकर RLP का धरना प्रदर्शन 63वें दिन भी जारी: आमरण अनशन के समर्थन में आगे आया ब्राह्मण समाज

बजरी दरों को लेकर RLP का धरना प्रदर्शन 63वें दिन भी जारी: आमरण अनशन के समर्थन में आगे आया ब्राह्मण समाज


बालोतरा। बजरी की दरें कम करने को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 64 दिन से लगातार धरना चल रहा है तथा  छ: दिन से थानसिह राजपुरोहित एवं शंकरलाल मायला आमरण अनशन पर बैठे हैं तथा थानसिह के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है।

जिससे ब्राह्मण समाज में चिंता व्याप्त हो गई है तथा विषय की गम्भीरता को देखते हुए सर्व ब्राह्मण समाज बालोतरा द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन SDM विवेक व्यास  को देकर मांग की है कि आंदोलनकारियों की मांगों पर जल्द फैसला लेकर बजरी की वाजिब दरें तय करें तथा बजरी को आवश्यक वस्तु अधिनियम में सम्मिलित की जावे अन्यथा जन आंदोलन होगा।

इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़, विप्र फाउण्डेशन अशोक व्यास, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष अशोक पालीवाल, राजेन्द्र सारस्वत, जगदीश सिंह राजपुरोहित, युवा नेता केवल सिंह राजपुरोहित, अरविंद सिंह राजपुरोहित, मदनसिंह, मोंटू सिंह, रणजीत सिंह, पवन कुमार गौड़, कृष्णा राजपुरोहित, रामसिंह, भैर सिंह, गोपालसिंह सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Comments