जनवरी पहले सप्ताह में रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल करेंगे बड़ी जनसभा
बालोतरा। शहर के डाक बंगले के आगे बजरी की दरें कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का शनिवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। रालोपा प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि सरकार व प्रशासन की मिलीभगत से बजरी ठेकेदार आमजनता से अवैध व मनमानी रेट की लूट कर रहा हैं। सरकार व प्रशासन के जिम्मेदारों का बजरी ठेकेदार पर कोई अंकुश नहीं हैं। क्योंकि जब राजस्थान कांग्रेस सरकार गिर रही थी तब इस बजरी ठेकेदार ने डेढ़ माह तक अपनी होटल में कांग्रेस विधायकों बाड़ेबंदी करवाई थी। सरकार के नेता बजरी ठेकेदार के साथ मिलकर आमजनता को लूटने में शामिल हैं। लोगों के सरकारी व निजी आवास महंगी बजरी के कारण अधूरे पड़े हैं। वहीं सरकार आवास गरीब आदमी कहां से पूरा करवाए। जितने आवास का खर्च देती है उतने में सिर्फ बजरी आती हैं।
युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया हम सभी धरनार्थी आज 2022 का आखिरी स्नेह मिलन और नया साल धरने पर ही मनाएंगे सरकार व प्रशासन संवेदनहीन हो चुका हैं। रालोपा के कार्यकर्ता पिछले 77 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं लेकिन इस पर कोई गंभीर नहीं हैं। अब इसको लेकर शीघ्र ही बालोतरा व जिले भर में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा। और जिसको लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा बड़ी जनसभा के साथ आंदोलन करेंगे।
इस दौरान युवा नेता लक्ष्मण साईं, मनोहर बेनीवाल, टिकू सैन जाखडा, अशोक दर्जी बाटाडू, रामाराम कड़वासरा खींपसर, सतीश जाखड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment