जिला अस्पताल के लिए चिह्नित जगह बदलने की मांग, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी बालोतरा द्वारा ट्रॉमा सेंटर एवं जिला अस्पताल की नव स्वीकृति स्थान परिवर्तन करवाने को लेकर गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर का बजट स्वीकृत जनहित में किया गया है। लेकिन इसके निर्माण को लेकर जो जमीन चिन्हित की गई है वह सिर्फ भूमाफियाओं को निजी फायदा देने के लिए की गई है। स्थानीय विधायक के निजी स्वार्थ के खातिर इस जगह को चिन्हित किया गया है।
यह जमीन जेरला गांव की सरहद में बालोतरा से 6 किलोमीटर मेगा हाईवे से ढाई किलो मीटर दूर जहां जाने के लिए 3 किलोमीटर एकदम सुनसान रास्ते से जाना होता है। यहां पानी का भराव रहता है इस जमीन से थोड़ी दूर एसटीपी प्लांट बना हुआ हैं। जिसमें से प्रदूषित पानी के कारण से मरीजों को परेशानी होगी। बालोतरा, सिवाना, गुड़ामालानी सहित पुरे क्षेत्र के जनहितार्थ स्थान परिवर्तन कर अस्पताल निर्माण की जगह को पचपदरा रोड, मूंगड़ा सर्कल या नगर परिषद की सिवाना फांटा पर नगर परिषद की अवप्त भूमि पर निर्माण किया जाए तो जनहित में रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह कालूडी, भाजपा जिला महामंत्री भरत मोदी, पूर्व उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मदन राज चोपड़ा, वरिष्ठ नेता झूमरलाल सार्जेंट, भवानीसिंह टापरा, गोविंद मेघवाल, जिला परिषद् सदस्य उमाराम पटेल, जिला कोषाध्यक्ष हनुमान पालीवाल, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, मदन सिंह राजपुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, राजेश पुरी, पार्षद महावीर माली, खेमाराम चौधरी, हितेश पटेल, कांतिलाल राजपुरोहित, सुरेश पालीवाल, रमेश वैष्णव, हरीश दर्जी, सीताराम माली, भलाराम चौधरी, भंवरलाल माली, नरेश चोपड़ा, सुरेश माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment