भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव: तेयुप द्वारा सामूहिक उपवास एवं जप का आयोजन
बालोतरा। आचार्य महाश्रमण मार्ग स्थित न्यू तेरापंथ भवन में शासन श्री साध्वी कुंथुश्रीजी, साध्वीश्री रातिप्रभाजी व साध्वीश्री गौरवयशाजी के सान्निध्य में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत पूरे विश्व में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 355 शाखाओं द्वारा स्थानीय शाखा परिषदों के माध्यम से प्रभु पार्श्व प्रणति आराधना के अंतर्गत उपवास व जप किया गया।
तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा द्वारा भवन में रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 1 प्रहार ॐ ह्रीं श्रीं पार्श्वनाथाय नमः का सामूहिक जप किया गया। तेयुप सदस्य, किशोर मंडल, महिला मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाल बच्चों द्वारा अच्छी संख्या में जप का क्रम सुचारू रूप से सम्पन्न किया गया। सदस्यों द्वारा उपवास व जप कर भगवान पार्श्वनाथ के प्रति अपनी अभ्यर्थना व्यक्त की।
Comments
Post a Comment