बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की शाखा-पचपदरा का उद्घाटन समारोह का आयोजन

बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की शाखा-पचपदरा का उद्घाटन समारोह का आयोजन


पचपदरा।
बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की शाखा पचपदरा का उद्घाटन अध्यक्ष शान्तिलाल बालड़ के कर कमलों द्वारा सोमवार को सम्पन्न हुआ।

शाखा प्रागण में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष बालड़ ने कहा कि बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. बालोतरा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दे रही है। पचपदरा में नई शाखा खोलकर व्यापारी वर्ग, किसान एवं आम नागरिकों को विशेष बैंकिंग सेवाएं NEFT/RTGS/IMPS/ATM/UPI/POS/E-Com एवं मोबाईल बैंकिंग सुविधा देने का जो कार्य प्रारम्भ किया गया है इससे विकास को गति मिलेगी।

बैंक अध्यक्ष शान्तिलाल बालड़ ने स्वागत में बैंक गतिविधियों की जानकारी दी। बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट के सदस्य ओमप्रकाश बांठिया ने बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में अरबन बैंक की विशिष्ट सेवाओं के कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पचपदरा में शाखा खोलने हेतु अनुमति दी गई है। यह बैंक आप सबकी बैंक है। इसमें अंशधारी एवं ग्राहकों द्वारा खाता खोलकर सभी को जुड़ने का आह्वान किया।

बैंक के प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष गणपतलाल ढेलड़िया, संचालकगण लालचन्द, पुनीत, अरिहन्त तातेड़, कान्तीलाल जीरावला, डॉ.घेवरराम भील, डूंगरचन्द सालेचा, तारा खत्री, महेन्द्रकुमार छाजेड़, रीटादेवी छाजेड़, हस्तीमल जाटोल, हुलासचन्द बाफना, रमेश टावरी एवं पचपदरा के गणमान्य नागरिक देवीचन्द चौपड़ा, केवलचन्द छाजेड़, रामबाबू अरोड़ा, विजयसिंह खारवाल, डालूराम प्रजापत व शाखा प्रबन्धक सांवलराम पटेल भी उपस्थित रहें। 

Comments