भक्ति, कर्म और तपस्या की त्रिवेणी थी हीरा बा- चौहान
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि आज हीरा बा के निधन पर हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अत्यंत दु:ख एवं पीड़ा का अनुभव हुआ है। भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री की माताजी होने पर भी हीरा बा ने एक साधारण जीवन यापन किया और प्रधानमंत्री के जीवन में एक शिल्पकार की तरह बिंदु से सिंधु तक की यात्रा की प्रमुख मार्गदर्शका रही।
वो भक्ति, कर्म एवं तपस्या की त्रिवेणी थी। ये हम सभी के लिए अत्यंत ही वेदना की बात है कि हीरा बा आज हमारे बीच नहीं रही। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता ईश्वर से प्रार्थना करते है कि माता हीरा बा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बल देकर पुनः देश सेवा में समर्पित होने का सामर्थ्य प्रदान करें।
Comments
Post a Comment