चारण कजोई दूसरी बार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भणियाणा ब्लॉक के अध्यक्ष मनोनीत, अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी बधाई
चारण कजोई दूसरी बार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भणियाणा ब्लॉक के अध्यक्ष मनोनीत, अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी बधाई
फलसूंड। भंवरलाल गर्ग जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जैसलमेर ने भीमदान चारण ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष भणियाणा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जैसलमेर के पद पर मनोनीत किया एवं जेठूदान चारण ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक फतेहगढ़ महामंत्री अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जैसलमेर के पद पर मनोनीत किए गए।
जिलाध्यक्ष भंवरलाल गर्ग ने बताया कि सभी कर्मचारियों की मांग थी कि भीमदान चारण को दुबारा भणियाणा ब्लॉक का निर्विरोध अध्यक्ष बनाया जाए। क्योंकि भीमदान चारण हर कर्मचारी की जायज मांग को राज्य सरकार व अधिकारियों के सामने उठाते है समय भी देते है हर कर्मचारी की पीड़ा को भी समझते है। हम भणियाणा ब्लॉक के अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के समस्त कर्मचारी भीमदान को ही दूसरी बार लगातार ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत करने पर सहमत है व आगे भी भीमदान के लिए हर वक्त हर काम के लिए हर वक्त साथ खड़े रहेंगे।
जैसे ही भीमदान को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत की खबर अधिकारियों व कर्मचारियों को व जनप्रतिनिधियों को लगी तो पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, भणियाणा एसडीएम ओमप्रकाश, भणियाणा तहसीलदार, भणियाणा थानाधिकारी, भणियाणा प्रधान प्रतिनिधि रणवीर चौधरी, भणियाणा बीडीओ गौतम चौधरी व समस्त कर्मचारियों ने दूरभाष पर एवं व्यक्तिगत मिलकर भीमदान को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment