भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया रहे क्षेत्र के दौरे पर, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया रहे क्षेत्र के दौरे पर, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग


बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को मूलजी की ढाणी, उमरलाई, मेघवालों की ढाणी, सोहनसिंह सोलकी की ढाणी, कुड़ी, भांडियावास सहित अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे। बांठिया ने उमरलाई स्थित मठ में भगवान महादेवजी के मंदिर में दर्शन पर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। इस दौरान मठ के मठाधीश रामानंद सरस्वती महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व उनकी कुशलक्षेम पूछी।


इस दौरान मठ में उपस्थित लोगों ने बताया कि गांव के मेघवालों की ढाणी के निवासी पारसमल मेघवाल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन हो गया है व पारसमल भी हदय की बीमारी से ग्रसित है। बांठिया कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। देखा कि उनके परिवार की दयनीय स्थिति है व स्वयं पारसमल बीमारी से ग्रसित है। बांठिया ने उसकी बड़ी लड़की को सिलाई मशीन देने की घोषणा की व पारसमल के ह्र्दय रोग की बीमारी की दवाईयों का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया। उसके बाद बांठिया ने सोहनसिंह की ढाणी पहुंचकर हड़वंत सिंह सिसोदिया के स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर श्रंद्धाजली दी। इस दौरान बांठिया ने ग्रामीण जनों से भी रूबरू हुए तो उन्होंने ने बांठिया को बताया कि गांव में पानी व लाइट की समस्या है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रवीणसिंह राठौड़, भवरसिंह राजपुरोहित, भाजपा नेता नरपतसिंह उमरलाई, किशन सिंह भाटी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments