सब्जी मण्डी व्यापारी एसोशिएशन के दूकानदारों ने विधायक का जताया आभार
बालोतरा। बालोतरा स्थित वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी बालोतरा परिसर में फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी एसोशिएशन के पदधिकारियों एवं दूकानदारों ने विधायक मदन प्रजापत के आवास पर उपस्थिति होकर विगत 9 वर्षो से लम्बित दूकान आवंटन प्रकरणों निस्तारण में आ रही कानूनी पैचीदियों का निराकरण राज्य सरकार स्तर से करवाकर दूकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने पर आभार जताया एवं भारत जोडों यात्रा में 500 किमी की नंगे पैर पैदल यात्रा पूर्ण कर हाई कमान तक बालोतरा नया जिला बनाने की बात पहुचाने एवं जनभावनाओं की पैरवी करने के लिए किये गये त्याग एवं प्रयासों के लिए अभिन्नदन किया।
व्यापार एसोशिएशन के अध्यक्ष भवरलाल पंवार ने कहा कि विधायक के प्रयास रंग लाये और मामला निपट गया। अब छोटे-बड़े व्यापारियों को सुविधा मिलेगी और मजदूरों को मजदूरी भी। भीखाराम कच्छवाह ने बताया कि विधायक ने क्षेत्र के विकास में कई नये आयाम स्थापित किये है और हर वर्ग का ख्याल रखा हैं। बालोतरा को जिला बनाने का इनका प्रयास अतुल्य एवं अनुकरणीय हैं। उम्मीद है सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी बजट में बालोतरा को जिला घोषित करेगी।
इस मौके पर रावतराम माली, श्रवण सुन्देशा, नेमाराम प्रजापत, गणपतराज, भीमाराम, भैरूसिंह, खेताराम, लूणाराम, गोविन्दराम, प्रकाश जोशी, राजू सिंधी, संजय ओझा, गणपत जसोल, अमृतलाल, जेठाराम, महेन्द्र माली एवं लेखराज प्रजापत आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment