भूंगरा गैस त्रासदी में पीड़ित परिवार को सौंपी सहयोग राशि
बालोतरा। बीते दिनों जोधपुर जिले में शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में हुई गैस त्रासदी में हर किसी के मन को झकझोर कर दिया हैं। इंसानियत के नाते राजस्थान के कोने- कोने से लोग आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने हेतु सहयोग कर रहे है। सहयोग की इसी परंपरा के चलते प्रवासी राजपूत समाज बंगलोर की संस्थाओं ने पीड़ित परिवार के लिए छोटा सा प्रयास किया है।
राष्ट्रीय करणी सेना के जेठूसिंह सोलंकी ने बताया कि भूंगरा गैस अग्निकांड त्रासदी हेतु पीड़ित परिवार के लिए राजस्थान राजपूत परिषद् बैंगलोर, श्री नवदुर्गा राजपूत समाज, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कर्नाटक के बैनर तले 167100 रुपए एकत्रित कर प्रवासी राजपूत समाज के वरिष्ठ हुकमसिंह करमावास, समाजसेवी कृष्णपालसिंह साकदडा ने भूंगरा पहुंच परिवारजनों को सुपर्द कर ढांढस बंधाया। इस दौरान घमंडाराम चौधरी, नारायणसिंह कुसीप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment