हम साथ साथ हैं स्मार्ट कैंप समापन समारोह का आयोजन: विद्यार्थियों ने योगा अभ्यास, राज्य की संस्कृति सहित विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग

हम साथ साथ हैं स्मार्ट कैंप समापन समारोह का आयोजन: विद्यार्थियों ने योगा अभ्यास, राज्य की संस्कृति सहित विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग


बालोतरा। स्थानीय रैनबो ई-स्मार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार शाम को "हम साथ साथ हैं" स्मार्ट कैंप 2022 के समापन समारोह का आयोजन हुआ। रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल के संस्था प्रधान इंदु आसूदानी ने बताया कि गत सोमवार 26 दिसंबर से स्कूल में "हम साथ साथ है" स्मार्ट कैंप का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें कक्षा 4 से 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए विभिन्न गतिविधियां की, शिविर के प्रारंभ में योगा का अभ्यास किया गया एवं पहले दिन विभिन्न खेलकूद गतिविधियां की गई जिसमें रस्सा कस्सी, बैलेंसिंग, कछुआ दौड़, हाई जंप, एक मिनट प्रतियोगिता आदि गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


संस्था प्रधान ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पांच दलों में नामकरण किया गया। जिसमें पंजाब ग्रुप, राजस्थान ग्रुप, गुजरात ग्रुप, महाराष्ट्र ग्रुप एवं तमिलनाडु ग्रुप का नामकरण किया गया। नाम के अनुसार ही विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्ष में सजावट करते हुए अपने राज्य की संस्कृति एवं भौगोलिक स्थितियां व खानपान की बारे में प्रदर्शन किया जो बहुत ही अनूठा रहा। शिविर के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता, नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल में दीपिका शर्मा, भाविका हासवानी, सुनीता कुमारी एवं शशि कला कुर्मी, व्याख्याता सुनीता चारण एवं मीनू सेतिया ने भाग ले रहे छात्रों की गतिविधियों को सूक्ष्मता से देखते हुए निर्णय लिया एवं छोटे-छोटे विद्यार्थी के काम की बहुत सराहना की।

शिविर के अंतिम दिन एवं समापन के दिन कुक एंड ईट अर्थात स्वयं बनाओ एवं खाओ का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लड़कियों के साथ लड़कों ने भी रसोई के विभिन्न कार्यों में अपना सहयोग देकर सामूहिक भोजन तैयार किया एवं सेवा भाव से साथ मिलकर परोसना एवं खाना, यह शिविर के दौरान सीखा। अंतिम दिन विज्ञान मॉडल की प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं कक्ष सजावट प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं समापन कार्यक्रम के अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद ठाकराराम चौधरी, सेवानिवृत्त अध्यापक बुधसिंह, व्याख्याता नारायणराम गेंवा, व्याख्याता जितेंद्र सिंह एवं अध्यापक मांगीलाल परमार तथा समाजसेवी अमित सेतिया ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं कक्ष की सजावट का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वहां के भोजन का लुफ़्त लिया और शिविर में भाग ले रहे समस्त छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में स्कूल की टीचर्स रवीना गोस्वामी, नेहा बेलानी, सुष्मिता नाहर, कृष्णा गोस्वामी, कृष्णा माहेश्वरी, निशा सोनी, योगीता सैन, अंजू गौड़, काजल सैन, रेखा सोनी, दिव्या सोनी, ममता पालीवाल, किरण चंडक्, संगीता ने भी अपना योगदान दिया।


कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश आसुदानी ने बताया की विद्यार्थियों में समाज के प्रति सद्भावना एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए उक्त शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों को सभी के साथ प्रेम भाव से कार्य करने, श्रमदान करने एवं सामाजिक सरोकार निभाने के लिए तैयार किया गया। विद्यार्थियों ने भी शिविर में संकल्प लिया की हम शिविर में प्राप्त ज्ञान एवं अनुभव को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। जैसे प्रकृति संरक्षण, गौ सेवा, वंचितों की सेवा आदि के कार्य करते हुए समाज में अपनी भूमिका अदा करते हुए एक मिसाल कायम करेंगे। अंत में संस्था के डायरेक्टर द्वारा सभी अतिथियों एवं स्कूल टीम की शिक्षिकाओं का बहुमान किया गया।

Comments