होटल, ढाबों व ठेलों पर किया जा रहा है घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग, प्रशासन मौन

होटल, ढाबों व ठेलों पर किया जा रहा है घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग, प्रशासन मौन


बालोतरा।
नगर में होटल व हाथ ठेलों, चाय सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाकर बेचने वाले लोग व्यवसायिक सिलेंडरों की जगह खुलेआम घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। खास बात यह है कि ये लोग खुलेआम सिलेंडरोंं का उपयोग करने के बाद भी खाद्य विभाग सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं और अब नगर में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

होटलों की नहीं होती जांच

होटलों में सफाई की बात हो या फिर खाद्य सामग्री की जांच, सभी मामलों में विभागीय अमला पीछे है। इसकी वजह से होटल संचालकों द्वारा धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया रहा है। इन्हें जरा भी नियमों की परवाह नहीं है और न ही प्रशासन का खौफ विभागीय अमले की उदासीनता के कारण होटल व रेस्टोरेंट मालिक व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग करना ही भूल गए हैं और धड़ल्ले से घरेलू सिलेंडरों का उपयोग कर रहे हैं।

भूंगरा गैस त्रासदी के बाद भी नहीं है प्रशासन अलर्ट

जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को शादी के दौरान "सिलेंडर ब्लास्ट" त्रासदी के बाद हर कोई सहम गया है। जिसमें करीब 35 लोगों की मौत हो गयी हैं। वहीं सिलेंडर ब्लास्ट मामले के बाद भी विभागीय अधिकारी और स्थानीय प्रशासन अलर्ट नहीं है। बाज़ारों में खुलेआम घरेलु सिलेंडर का उपयोग कर रहे है।

Comments