विधुत ट्रांसफॉर्मर चोरी प्रकरण का खुलासा: चुराये गये दो विधुत ट्रांसफॉर्मर व चोरी में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

विधुत ट्रांसफॉर्मर चोरी प्रकरण का खुलासा: चुराये गये दो विधुत ट्रांसफॉर्मर व चोरी में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर। जिलें में सम्पति सम्बधी अपराधों की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य एवं वृताधिकारी वृत पचपदरा मदनलाल मीणा के सुपरविजन में कमलेश गहलोत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस टीम द्वारा 15 दिसंबर को विधुत ट्रांसफॉर्मर चोरी करने की गैंग का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर चोरी किये गये दो विधुत ट्रांसफॉर्मर तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर को जब्त कर प्रकरण मे चुराया गया माल शत-प्रतिशत बरामद किया गया।

थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार(23) पुत्र हिरकनराम विश्नोई निवासी परालिया घामट कल्याणपुर से गहन पूछताछ कर उसकी निशादेही से चोरी किये गये दो विधुत ट्रांसफॉर्मर तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर को जब्त कर शत प्रतिशत बरामदगी की जाकर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान व शेष शरीक मुलजिमान की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Comments