प्रत्येक असहाय व्यक्ति की सहायता हमारी जिम्मेदारी- दवे

प्रत्येक असहाय व्यक्ति की सहायता हमारी जिम्मेदारी- दवे 


बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा बालोतरा के आस-पास जुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ गर्म कपड़े, कंबल, तिरपाल व राशन सामग्री पहुंचाई गई। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि बालोतरा के आस-पास रहने वाला प्रत्येक असहाय व्यक्ति हमारी जिम्मेदारी है। हम हर बेसहारा व असहाय व्यक्ति को सामर्थ्य अनुसार मदद करते रहेंगे। यही हमारा मानव धर्म और कृष्णा सेवा संस्थान का उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा कई परिवारों में राहत सामग्री पहुंचाकर बेसहारा व असहाय परिवारों की मदद की गई है। दवे ने कहा कि धीरे-धीरे सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है उसी के साथ हम फुटपाथ व सड़क किनारे बैठे लोगों की निरन्तर मदद करते हुए संस्थान द्वारा कई असहाय परिवारों में मासिक राशन सामग्री के किट भी पहुंचाये गए है। ग्रामीण प्रभारी राजू माली ने कहा कि स्थानीय बाई पास रोड़ पर स्थित कई परिवार इस सर्दी में रह रहे है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उन्ही परिवारों की झोपड़ियों पर हमने तिरपाल लगाए और बच्चों को गर्म कपड़े, राशन सामग्री व आर्थिक मदद पहुंचाई गई है।

अध्यक्ष दवे ने कहा कि हम इस सर्दी में निरंतर विचरण करके इन जरुतमंद व्यक्तियों का पता लगाते है और जो भी जीवन यापन की आवश्यक वस्तुएँ होती है वो देकर हर बेसहारा व्यक्ति को हम सहारा देते है। कृष्णा सेवा संस्थान आमजन से भी निरंतर अपील करता है कि ऐसे परिवारों की संस्था को सुचना दे ताकि संस्थान उचित सहायता पहुंचा सके।

इस अवसर पर अशोक व्यास, लेखाधिकारी आनंद दवे, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, अजय शर्मा, जसोल अध्यक्ष नितेश निम्बार्क, गणपत अवस्थी, खिमराज गहलोत सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments