नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव: जे-21 सोशियल ग्रुप जोधपुर द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 565 यूनिट रक्तदान
नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव: जे-21 सोशियल ग्रुप जोधपुर द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 565 यूनिट रक्तदान
संयोजक नरेश मेहता व डिंपल मेहता ने बताया कि सवेरे नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मूथा, गणपतराज चौधरी, अशोक चौपड़ा, तेजराज गोलेच्छा, पूर्व ट्रस्टी दीपचंद साँखला, अनिल सिंघवी, उप अधीक्षक नीरज शर्मा, उप जिला कलेक्टर विवेक व्यास, सभापति सुमित्रा जैन, मदन चौपड़ा, ओम बांठिया सहित ट्रस्टीगण की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।
जितेन्द्र साँखला ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश जीरावला ने किया। रक्तदान शिविर में प्रेमप्रकाश चौपड़ा, राजेश मण्डोत, राजेन्द्र श्रीश्रीमाल, रमेश सालेचा, जयन्ती पारख सहित सभी महिला सदस्य सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाए दी। जे-21 की महिला शाखा व बच्चों का भी विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment