असम राइफल्स पर चयन होने पर निकाला झुलुस, भारत माता की जयकारों से गुंजा नभ:
बालोतरा। मायलावास नवोड़ा वेरा निवासी रणछोड़राम पुत्र गोपालराम माली का असम राइफल्स में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर चयन होने पर रविवार को रणछोड़राम माली ट्रेनिंग के लिए रवाना होने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया एवं नवोड़ा वेरा से रेलवे स्टेशन तक तिरंगा यात्रा एवं भव्य वरघोड़ा निकाला गया।
युवाओं द्वारा भारत माता की जयकारो से नभः को गुंजयमान कर दिया। मायलावास के शीतला चौक में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच घेवरचंद माली, सुरेश सांखला, अमृत माली, राजू माली, रायमल राव, बुधाराम माली सहित ग्रामीण मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment