रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 67वें दिन भी रहा जारी: 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कार्यकर्ता, आज फिर 2 कार्यकर्ताओं ने शुरू किया आमरण अनशन

मायला को आज मिली अस्पताल से छुट्टी, मायला के अस्पताल से धरना स्थल पहुंचने पर युवा साथियों ने किया स्वागत


बालोतरा। बजरी ठेकेदार द्वारा मनमानी बजरी की कीमतों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ताओं की आमरण-अनशन लगातार आठवें दिन और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 67वें दिन भी जारी रहा।

पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने बताया आज हमारे दो साथी भैराराम और छगन भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं जल्द ही मांगे नहीं मानी तो सैकड़ों लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे, नहीं तो समय रहते हमारी मांगे मान ले अन्यथा सरकार खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालीवाल ने कहा की बाड़मेर प्रशासन की निरंकुशता के चलते आज आम गरीब व्यक्ति महंगी बजरी के कारण अपना आशियाना नही बना पा रहे हैं। आज पूरे जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है हाशिए पर चल रही सरकार के मंत्री व विधायक पैसे कमाने में लगे हुए है।


ओम काकड़ ने कहा ये लड़ाई अब धीरे-धीरे उग्र रूप में बदलेगी करो या मरो की राह पर हमारे साथी तैयार हो चुके है। अनशन पर बैठे युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा कि आज मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई बजरी जिले के आम आवाम के कार्यों में काम आने वाली चीज है लेकिन तानाशाही सरकार व उनके विधायक व मंत्री बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिलकर जानता को लूटने का काम कर है ये लूट में बन्द करवाकर ही दम लूंगा।

इस दौरान भारमल राम, जीतू खोथ, टीकू सेन, सुरेश बाना, भोमाराम जांदू, किशन गावड़िया, नरपत गोदारा, दिनेश गोदारा, मनोहर बेनीवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments