बालोतरा पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी वारदातों का किया पर्दाफाश, 8 मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि 21 नवंबर को प्रार्थी ललित कुमार जैन (48) पैशा दुकानदारी निवासी बालोतरा की मोटरसाईकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर को घर के आगे से अज्ञात चोर द्वारा चुराना तथा 23 नवंबर को प्रार्थी पारसमल पुत्र रुपचंद चौपड़ा निवासी बालोतरा की मोटरसाईकिल को रात्रि में घर के आगे से अज्ञात चोर द्वारा चुराकर ले जाने के सम्बन्घ में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कस्बा बालोतरा में वाहन चोरी वारदतों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्यताबी हेतु पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए आरोपी ओसमान उर्फ अतिया (23) पुत्र काजी जाति मुसलमान निवासी सेलाउ रामसर बाड़मेर को दस्तयाब किया जाकर आरोपी से गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा कस्बा बालोतरा में उक्त वारदात के साथ अन्य वारदातों को भी अन्जाम देना स्वीकार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मुलजिम की ईतलानुसार प्रकरण उपरोक्त में माल मसरूका मोटरसाईकिल हिरो ग्लेमर बिना नंबरी को जब्त किया गया तथा उक्त मोटरसाईकिल के पास में खडी सात अन्य मोटरसाईकिले थाना हाजा के हल्का क्षैत्र में चोरी होना प्रतित होने से धारा 102 सीआरपीसी मे कब्जा पुलिस ली गई। आरोपी से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। धारा 102 सीआरपीसी मे जब्तसुदा मोटरसाईकिले निम्नानुसार है।
टीम में ये रहे शामिल
थानाधिकारी उगमराज सोनी, हैडकानि गोमाराम, हैडकानि महेशाराम, कानि मेघाराम, जोगाराम, दुर्गाराम, भुपेन्द्रसिंह
Comments
Post a Comment