नि:शुल्क मानसिक रोग व नशा मुक्ति शिविर 1 जनवरी को
बालोतरा। शहर के गौर का चौक स्थित निहाल क्लिनिक में आगामी 1 जनवरी रविवार को एक विशाल नि:शुल्क मानसिक रोग व नशा मुक्ति शिविर का आयोजन होगा। जिसमें जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल के मानसिक रोग विभाग के पूर्व चिकित्सक डॉ अर्पित कुलवाल अपनी सेवाएं देगे।
शिविर प्रभारी कांतिलाल मेहता ने बताया कि रविवार को सवेरे 8 बजे से 12 बजे तक आयोजित शिविर में डॉ अर्पित कुलवाल द्वारा सिर दर्द, हिस्टीरिया, अनिन्द्रा, घबराहट, चिन्ता, उदासी, बेहोशी के दौरे, एक ही विचार बार-बार आना, शक (वहम) की बीमारी, अफीम, डोडा पोस्त, स्मैक, शराब आदि नशा के मरीजो को ईलाज कर परामर्श देंगे। इस शिविर में अफीम व डोडा पोस्त छोड़ने वाले लोगों के लिए भी परामर्श दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment