डीपीएल सीजन-1 का फाइनल मुकाबला: मुकेश वॉरियर्स ने 8.3 ओवर में अपने नाम किया खिताब

डीपीएल सीजन-1 का फाइनल मुकाबला: मुकेश वॉरियर्स ने 8.3 ओवर में अपने नाम किया खिताब


बालोतरा। शहर में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मोमडन स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित डे-नाइट MPC DPL क्रिकेट प्रतियोगिता में मुकेश वॉरियर्स ने बालोतरा रॉयल्स को हराकर DPL सीजन-1 का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, समारोह अध्यक्ष आजाद सिंह, पूर्व आरसीए कोषाध्यक्ष, टूर्नामेंट टाइटल स्पॉन्सर समुंद्रसिंह नोसर, विशिष्ठ अतिथि में रतन खत्री, प्रभा सिंघवी, महबूब भाई सिंधी, गोविंदसिंह कालूडी, जोगेंद्र प्रजापत, श्यामसिंह मेवानगर, भरत आजाद, प्रकाश बी आजाद, सालग भाई प्रजापत, मुकेश प्रजापत, संजय गहलोत, विनोद चौधरी, फजलु भाई, हितेश चंदेल, अलाउद्दीन बुड़ीवाड़ा आदि की मौजूदगी में फाइनल मैच की शुरुआत की।

रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शाम 7 बजे खेला गया। जिसमें मुकेश वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसमें बालोतरा रॉयल्स ने निर्धारित 10 ओवर में 83 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक 22 रन राजू ने बनाए जवाब में मुकेश वॉरियर्स की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मुकाबला 8.3 ओवर में अपने नाम किया। जिसमें प्रदीप गुर्जर ने सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाकर बेस्ट सिक्सर का अवार्ड अपने नाम किया एवं मैन ऑफ द मैच सुमित बाड़मेर रहे। 


आईपीएल फॉर्मेट के आधार पर एलिमिनेटर मैच में फतेह सुपर किंग्स ने बुड़ीवाड़ा वेल्लोर को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई। जिसके बाद क्वालीफायर 1 की हारी टीम बालोतरा रॉयल्स से मुकाबला हुआ। जिसमें लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में बालोतरा रॉयल्स ने पलटी मार फाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज व बेस्ट विकेट कीपर प्रदीप गुर्जर रहे। जिन्होंने पूरी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 266 रन बनाए और 16 कैच पकड़े। बेस्ट गेंदबाज व मैन ऑफ द सीरीज सिकन्दर खान पायला रहे। जिन्होंने 19 विकेट और 184 रन बनाए। फाइनल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

विजेता टीम को 2 लाख नकद व ट्रॉफी द्वारा से नवाजा गया और दो दिन का भ्रमण का टूर दिया गया। उपविजेता टीम को 1,11,000 नकद व एलईडी टीवी दी गई। सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की एवं बधाई दी।

Comments