RLP का अनिश्चितकालीन धरना 24वें दिन भी रहा जारी: उपखंड अधिकारी कार्यालय में नहीं होने पर भड़के रालोपा नेता, गांव गांव जनजागृति रथ रवाना कर लोगों को करेंगे जागरूक- डोली
RLP का अनिश्चितकालीन धरना 24वें दिन भी रहा जारी: उपखंड अधिकारी कार्यालय में नहीं होने पर भड़के रालोपा नेता, गांव गांव जनजागृति रथ रवाना कर लोगों को करेंगे जागरूक- डोली
बालोतरा। बजरी की दरों को कम करवाने को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना 24वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश महामंत्री जिला परिषद सदस्य उमेदाराम बेनीवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि अगर बजरी की दरें कम नहीं हुई तो भूख हड़ताल करेंगे और हमें बलिदान देना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगे।
पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उपखंड अधिकारी कार्यालय में हाजिर नहीं होने से कार्यकर्ता के साथ नाराजगी व्यक्त की और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन लेने के लिए बुलाने पर अड़ गए आखिर में उपखंड अधिकारी ने आकर ज्ञापन लिया तो रालोपा कार्यकर्ता शांत हुए। प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों संरक्षण से बजरी ठेकेदार और उसके गुंडों द्वारा क्षेत्र में लूट मचा रखी है और बजरी की अनियंत्रित रूप से रेट वसूल कर क्षेत्र में भय का माहौल बना रखा है। समय रहते अगर इस ठेकेदार और इनके गुंडों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो क्षेत्र में पहले की तरह बड़ी हत्या या अन्य घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने बताया कि अगर जल्दी सरकार नींद से नहीं जागी तो आगामी समय में जनता जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलाराम पालीवाल संबोधित करते हुए कहा की अब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस बिकी हुई सरकार का असली चेहरा जनमानस के सामने लाकर पोल खोलो अभियान की शुरुआत करेंगे। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम काकड़ ने देशी भजन के रूप में बजरी की दरें कम करवा कम करवाने के लिए भजन गाकर सरकार को चेताया। इस दौरान सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवाल, ऑटो रिक्शा यूनियन सदस्य धूड़ाराम भील, दुदाराम मेघवाल, हीरालाल, सतीश सिंह इंद्राणा, मुकेश सिंह जसोल, रमेश देवासी, पोलाराम देवासी, मनोहर बेनीवाल, टीकुराम सेन, सुरेश वाना, उदाराम गोदारा, भोमाराम जांगू, पन्नालाल जाट, जगदीश चौधरी असाडा, किशोर सिंह इंदा जसोल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment