एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या में बहाई भक्ति की सरिता, भजनों की प्रस्तुतियों से झूम उठे श्रद्धालु
एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या में बहाई भक्ति की सरिता, भजनों की प्रस्तुतियों से झूम उठे श्रद्धालु
बालोतरा। माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के तत्वावधान में जोधपुर से जसोल नवम् पदयात्रा संघ शनिवार को गाजे बाजे के साथ माजीसा के दर्शनार्थ जसोल धाम पहुंचा। माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के अध्यक्ष उम्मेदसिंह साथिन ने बताया कि जसोल माजीसा के दरबार में पहुंचकर माता राणी भटियाणी के दर्शन पूजन कर महाआरती कि एवं क्षैत्र में सुख समृद्धि की कामनाएं की। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इससे पूर्व शुक्रवार को रात्रि में स्थानीय घांची समाज भवन में एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत गणपति वंदना तथा गुरु वंदना के साथ भजन संध्या का आगाज किया। वहीं इसके बाद देशी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल, अशोक प्रजापत, शंकर विश्नोई, तरूण प्रजापत, विष्णु प्रजापत, छगन माली, राजेश माली, गणपतसिंह, खुशाल माली, नरपत देवासी आदि राजस्थान के बेहतरीन भजन गायकों ने देर रात तक भजनों कि सरिता बहाई। भजन संध्या में गायक कालाकारों ने माजीसा, सवाईसिंहजी, भोमियाजी, लालबन्ना सा, बाबा रामदेवजी व माताजी, भैरूजी के भजनों की एक से एक बढकर प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पुरी भजन संध्या का मंच संचालन एंकर राजु माली व एंकर मयंक अवस्थी ने किया। राजस्थानी लोक कलाकर चिन्टु प्रजापत ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह राजपुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता नरपतसिंह उमरलाई, राकेश गोयल दादा, राकेश परिहार, तुलसी कँवर राठौड़, अशोक सिंह, अशोक सैन, अजयसिंह, बालकिशन सैन, धमसा माली, गणपत माली आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment