ब्लड बैंक में रात्रिकालीन कर्मचारी की मांग, रक्तकोष मित्र मंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ब्लड बैंक में रात्रिकालीन कर्मचारी की मांग, रक्तकोष मित्र मंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


बालोतरा।
शहर के सबसे बड़े जिला स्तरीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रात्रिकालीन कर्मचारी नही होने से आपातकाल में ब्लड की अव्यवस्था होने पर आए दिन ब्लड की वजह से मरीजों को रेफर किया जाता हैं। इस कारण मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा विधायक मदन प्रजापत को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी लगाने एवं ब्लड बैंक में व्यवस्था को सुधारने की मांग की।

संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की संस्थान का हर सदस्य रक्तदान के लिए सेवा में तत्पर रहते है बल्कि जब जरूरतमंद मरीज को ब्लड की जरूरत होती है तो कर्मचारी काम नही करने के कारण रक्तदान करने आने वाले रक्तदाता को घंटो इंतजार करने पड़ता है जबकि ब्लड बैंक का पहला कर्तव्य होता है की आगंतुक रक्तदाता का सम्मान हो और समय पर फ्री करे।

कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की बालोतरा के जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा होने के बाद भी ब्लड की जरूरत के लिए मरीज का जोधपुर रेफर होना एक अलग बात है।संस्थान ने बताया की मरीज की जान बचाना रक्तदाता का पहला कर्तव्य है पर रात्रिकालीन कर्मचारी काम के आलस से मरीज की मदद करने में आगे नही आता हैं। विधायक मदन प्रजापत तुरंत दूरभाष से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भवानी शंकर गहलोत से बात कर रात्रिकालीन कर्मचारी लगवाने एवं ब्लड बैंक की व्यवस्था को श्रेष्ठ करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान राजूराम गोल, अनोप दर्जी, वासु बोराणा, प्रियेश, जोगाराम डांगी, हड़मत जीनगर, धीरज पंवार, छगनलाल प्रजापत, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, राजेश जीनगर, सुरेश बारूपाल, विष्णु पंवार, अशोक भाई, भानव राजपुरोहित, सहित कई सदस्य मौजूद रहें।

Comments