अन्नकूट महोत्सव: श्री महालक्ष्मी को लगाया छप्पन भोग, महाआरती उतारी, प्रसादी की वितरित
बालोतरा। नगर में बुधवार शाम को श्रीमाली समाज द्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीमाली समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी श्री मालियों की चौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में समाज के लोगों द्वारा भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है वहीं इस वर्ष भी आयोजित किया गया।
जिसमें महालक्ष्मी माता को छप्पन भोग का भोग लगाया गया तथा अलग-अलग व्यंजन भी बनाए गए। तथा गोवर्धन भगवान की पूजा भी की गई। वही अन्नकूट महोत्सव के दौरान श्रीमाली समाज महिला मंडल द्वारा एक से बढकर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंदिर पुजारी अशोक अग्रावत व प्रिंस अग्रावत द्वारा महाआरती की गई। महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसाद भक्त भाविकों को वितरित किया गया।
इस दौरान अशोक अवस्थी, अशोक दवे, हेमंत पुरखाणी, यशपाल दवे, प्रमोद व्यास, अमित आर दवे, यज्ञदत्त त्रिवेदी, रमेश व्यास, राजेंद्र व्यास, महेंद्र दवे, रामलाल दवे, रमेश त्रिवेदी, जितेंद्र व्यास, जयप्रकाश शर्मा, शिवप्रसाद दवे, शशिकला अवस्थी, चित्रा व्यास, विजयलक्ष्मी दवे, मधु शर्मा, अजु दवे, ममता दवे, धनवंती दवे, राज दवे, शोभा दवे, रेखा दवे, विणा अवस्थी, शोभा अवस्थी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment