कृष्णा सेवा संस्थान: मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को सख्त सजा की मांग

कृष्णा सेवा संस्थान: मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को सख्त सजा की मांग


बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान ने मोरबी पुल हादसे में लगभग 150 लोगों की मृत्यु हो जाने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति हेतु प्रार्थना की गयी।

संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि मोरबी गुजरात में लापरवाही की वजह से लगभग 150 लोगों की आसामयिक मृत्यु हो गयी जो कि अत्यंत ही दुःखद है। हम सभी सदस्य इस पुल हादसे में काल कलवित हुए लोगों की आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते है और ये भी मांग करते है कि घटना की जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए तभी इन लोगों के परिवार को वास्तविक न्याय मिलेगा। कृष्णा सेवा संस्थान परिवार मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व सवेंदनाएं प्रकट करता है।

संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा कि ये घटना दिल दहलाने वाली व बहुत ही दुःखद है हम वहां के सरकार और प्रशासन से भी मांग करते है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो व दोषियों को सख्त सजा दी जाए। नगर प्रभारी विमल मालवीय ने कहा है कि ये घटना लापरवाही व कमजोर रखरखाव की वजह से हुई है। इस घटना से कई लोगों के परिवार ख़त्म हो गए है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए। आज हम सभी सदस्य पुल हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अत्यंत ही दु:खी है।

इस अवसर पर संस्थान के सह कोषाध्यक्ष आनंद दवे, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, विपिन कुमार, ग्रामीण प्रभारी राजू माली, मुकनाराम भील, सचिव दीपक परमार, वरिष्ठ सदस्य पारस भाटी, किशोर पंवार अशोक राजपुरोहित सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments