चंद्र ग्रहण के चलते आज मंगल रहेंगे जसोल धाम के कपाट, 9 नवम्बर से शाम की आरती 6:30 बजे से होगी
जसोल। श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम में मंगलवार को चन्द्र ग्रहण होने के कारण मन्दिर के कपाट मंगल रहेंगे। मन्दिर प्रबंधक जेठुसिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले चन्द्र ग्रहण के कारण जसोलधाम मन्दिर के कपाट सुबह 5 बजे से मंगल कर दिए जाएंगे।
मन्दिर के कपाट मंगल रहने के साथ ही संस्थान द्वारा संचालित भोजनशाला भी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह वैदिक मंत्रोचार व विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्दिर के कपाट व भोजनशाला श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। संस्थान सभी भक्तगणों से चन्द्रग्रहण काल में घर पर रहकर ही पूजा पाठ विधि विधान से करने की अपेक्षा करता है।
Comments
Post a Comment