बजरी माफियाओं के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 23वें दिन भी रहा जारी: अब सब्र का बांध टूट रहा है राज्य सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले- बेनीवाल
बजरी माफियाओं के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 23वें दिन भी रहा जारी: अब सब्र का बांध टूट रहा है राज्य सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले- बेनीवाल
बालोतरा। उपखण्ड मुख्यालय पर बजरी माफियाओं की गुण्डागर्दी और मनमानी कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार 23 दिनों से धरने पर है। धरना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में आमजन शामिल हो रहे है। हर रोज शाम को स्थानीय कलाकार भजन कीर्तन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करवा रहे हैं।
धरना स्थल पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अब सब्र का बांध टूट रहा है राज्य सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले, बजरी ठेकेदार की खुली लूट मचाने से आमजन में भारी रोष व्याप्त है। जनता का गुस्सा फूट गया तो सरकार और प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी हो जायेगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार के मुखिया गहरी नींद में सो रहे थे। मुखिया ने अपने बेटे को बजरी ठेकेदार के साथ लगाकर जनता को लूटने के लिए खुला छोड़ रखा है।
पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि लगातार 22 दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी नेताओं और बजरी ठेकेदार के दबाव में प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। शासन और प्रशासन की ऐसी हठधर्मिता पहली बार देख रहे हैं लूणी नदी हमारी बजरी हमारी फिर भी बाहर से लूटेरे लाकर जनता को लूटा जा रहा है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ बायतु ने कहा कि बाड़मेर जिले के सत्ताधारी स्थानीय नेताओं को अब जनता गांवों में घुसने नहीं देगी। जिला परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और बजरी ठेकेदार की सांठगांठ जनता के सामने आ गई है रालोपा के कार्यकर्ता गांव-गांव में कांग्रेस के नेताओं का विरोध करेंगे और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालिवाल ने बताया कि आने वाले समय में गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरण यात्रा निकाल कर सत्ताधारी नेताओं और राज्य सरकार की पोल खोल अभियान चलाया जाएगा। सत्ताधारी नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है आमजनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन युवा मोर्चा ईकाई द्वारा उनको उद्देश्य पूरा नहीं करने देंगे।
इस दौरान युवा मोर्चा गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरड़, चैंनसिंह राजपुरोहित लंगेरा, टीकूराम सैन जाखड़ा, विक्रमसिंह राठौड़ सामेसरा, विरधाराम पुनिया सवाऊ, प्रहलादराम भांभू, अणदाराम सऊ बाटाड़ू, रुपाराम नेहरा, भींयाराम गोदारा हुड्डो की ढाणी, बाबूराम गोदारा चंपा बेरी, हनुमानराम कड़वासरा मांडपुरा, हेमन्त सैन बायतु, नेमीचंद बालोतरा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment