युवक का अपहरण करने वाले आरोपी को बालोतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक का अपहरण करने वाले आरोपी को बालोतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार


बालोतरा।
युवक का अपहरण करने वाले आरोपी को बालोतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर को सूचना मिली कि राजुराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी सोखडो की बेरी रूपजी राजा बेरी का आईनाथ गौशाला के पास स्थित मकान से भींयाराम पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी कुम्पलिया व उसके सहयोगीयों ने अपहरण कर बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गये है। जिसके साथ कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है। घटना की गम्भीरता पर एक टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कायर्वाही करते हुए आरोपीयो का पिछा कर पुलिस थाना गिड़ा की टीम के साथ मिल तलाशी की। टीम द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी भींयाराम पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी कुम्पलिया के कब्जा से पुलिस थाना गिड़ा की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कायर्वाही की। वंही दिनांक 3 व 4 अक्टूबर को 30 किलोग्राम पोस्त डोडे बरामद किया गया। साथ ही अपरण किए गए राजुराम पुत्र मूलाराम को मुक्त करवाकर दस्तयाब किया। भींयाराम को गिडा थाने के अवैध पोस्त डोडो के प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाने को लेकर 10 अक्टूबर को न्यायालय से प्रोडक्षन वारंट प्राप्त कर जिला कारागृह बाड़मेंर से प्राप्त कर बाद अन्वेशण पर गिरफ्तार किया था।

तरीका वारदात - आरोपी भींयाराम व उसके सहयोगीयो ने राजुराम व भींयाराम के भूखण्ड लेन-देन के विवाद के चलते दिनांक 03.10.2022 को दोपहर करीबन 3.30-3.45 बजे के आस-पास आईनाथ गौषाला के पास राजुराम के मकान से राजुराम का जबरदस्ती अपहरण कर बोलेरो गाडी मे डालकर सहरद कुम्पलिया मे स्थित सुनसान धोरो मे ले जाकर बंधक बनाकर भूखण्ड के कागजात तैयार करवाने के लिए सहयोगियो से संपर्क किया।

खुलासा विवरण - प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मन थानाधिकारी व गठित टीम ने सटीक मुखबीरी व तकनीकि सहायता से तुरन्त आरोपीगणो का पिछा षुरू कर सरहद कुम्पलिया मे स्थित सुनसान रेतीले टीलों मे बंधक बनाकर रखे अपहतर् राजुराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी सोखड़ो की बेरी, रूपजी राजाबेरी को मुक्त करवाया व आरोपी भींयाराम के कब्जे से पुलिस थाना ग़िड़ा की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कायर्वाही मे दिनांक 03,4.10.2022 की मध्यरात्री को 30 किलोग्राम पोस्त डोडे भी बरामद करवाये थे। आरोपी भींयाराम से अपहरण की घटना मे षरीक अन्य आरोपीगणो के बारे मे गहनता से अन्वेशण जारी है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम व पता -

01. भींयाराम पुत्र श्री गंगाराम जाति जाट उम्र 38 वर्ष पैषा निवासी कुम्पलिया पुलिस थाना गिड़ा।

Comments