रोटरी क्लब बालोतरा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा सेवा के पथ पर सराहनीय कार्यों के साथ पल्स पोलियों अभियान में विशेष सक्रिय भूमिका तथा चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य प्रशंसनीय है उक्त विचार मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा पूर्व महापौर जोधपुर ने रोटरी क्लब बालोतरा के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। रोटरी क्लब द्वारा लाल बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि ओझा ने सेवा के कार्यों में विशेषकर ग्रामीण अंचल एवं पिछड़े वर्ग तथा कर्मचारी मजदूर के लिए भी कार्यों को आगे बढ़ाने एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर कच्ची बस्तियों में भी तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
शपथ ग्रहण अधिकारी आगामी प्रांत पाल मेहुल भाई राठौड़ ने अध्यक्ष सचिव सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए रोटरी कार्यों की रोटरी इंटरनेशनल कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। सह प्रांत पाल उमाशंकर ने नए 11 सदस्यों को शपथ दिलाई, एवं सहयोग का विश्वास व्यक्त किया। विशेष अतिथि दानदाता मदनलाल नाहटा ने घेवरचंद नाहटा चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गत 3 वर्षों से चल रहे मेडिकल, सर्जिकल उपकरण केंद्र के लिए रोटरी क्लब को साधुवाद दिया तथा भीमडा गांव में शिविर आयोजन करने के लिए अनुरोध किया।
विशेष अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यावरण सहित अन्य कार्यों में भी सहयोग का विश्वास किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लीलेश बालड़ ने सब के सहयोग से राष्ट्रहित में रोटरी क्लब को सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया। नवनिर्वाचित सचिव हितेंद्र छाजेड़ क्लब की गत माह की गतिविधियों की जानकारी देते हुए भावी योजना रखी। पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीमाली ने स्वागत भाषण एवं पूर्व सचिव पवन गर्ग ने अपने कार्यकाल के गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही वर्ष 2021 22 के सर्वश्रेष्ठ रोटरी में योगदान देने वाले सेवा सम्मानों की घोषणा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में डॉ खुशाल खत्री एवं पूर्व सह प्रांत पाल ओमप्रकाश बांठिया ने मुख्य अतिथि एवं क्लब अध्यक्ष का परिचय प्रस्तुत किया। पूर्व सह प्रांत पाल प्रमेंद्र बाफना, पूर्व अध्यक्ष कमलेश गोलेच्छा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब सदस्यों के साथ ही रोटरी परिवार इनरव्हील, बालोतरा नगर के प्रमुख उद्यमी रूपचंद सालेचा, रामाकिशन अग्रवाल, शांतिलाल डागा, जालौर के पूर्व सह प्रांतपाल मोहन पाराशर, जालोर की अध्यक्षा सुनीता, कलोल के ब्रह्मभट्ट, सुरंगी लाल सालेचा, नरेश पाटोदी, महेंद्र श्रीश्रीमाल, गणपत बांठिया, डॉ शिवनानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
लीलेश बालड के ससुराल पक्ष मेहता परिवार की ओर से एवं मित्रों द्वारा अध्यक्ष चयनित होने पर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी परिवार के सदस्यों को 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए प्रदान किए गए।
Comments
Post a Comment