आरोहण प्रीमियर लीग का बैनर विमोचन, रोचक और ज्ञान से परिपूर्ण होगी रोचक प्रतियोगिता
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग स्थित न्यू तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा आयोजित आरोहण प्रीमियर लीग के बैनर का विमोचन मुनिश्री मोहजीत कुमारजी के सान्निध्य में हुआ। तेयुप मीडिया प्रभारी नवीन सालेचा ने बताया कि यह एक रोचक और ज्ञान से परिपूर्ण रोचक प्रतियोगिता होगी।
मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ने इस अवसर पर फरमाया कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुचि को देखते हुए इस खेल को नए कलेवर में आध्यात्मिकता के साथ जोड़ा गया है। मुनिश्री जयेश कुमारजी ने फरमाया कि इस आध्यात्मिक प्रतियोगिता में तीर्थंकरों, आचार्य, पच्चीस बोल और सामान्य ज्ञान की रोचक प्रतियोगिता होगी।
इस आरोहण प्रीमियम लीग के बैनर का विमोचन अणुविभा विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन, उपाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, ट्रस्टी गणेश कच्छारा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, बालोतरा अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा, अणुव्रत सेवी ओम बांठिया, तेरापंथ किशोर मंडल प्रभारी आशीष ओस्तवाल, किशोर मंडल संयोजक आदित्य भंसाली, सहसंयोजक पीयूष बालड़ और किशोर मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment