कृष्णा सेवा संस्थान ने गौ सेवकों का किया सम्मान

कृष्णा सेवा संस्थान ने गौ सेवकों का किया सम्मान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हाल ही में गौवंश में चल रही लम्पी वायरस की बीमारी में गौ सेवा करने वाले गौ भक्तों का सम्मान किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम को रखा गया। जिसमें मालाणी गौसेवा समिति जसोल, अन्नपूर्णा गौशाला, कृष्णा गौसेवा समिति व अन्य गौसेवा में जुड़े प्रत्यक्ष अप्रत्यश सेवा करने वाले सभी गौ भक्तों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि वर्तमान में चल रही लंपी स्किन डिजिज बीमारी गौवंश के लिए अभिशाप बन गयी है जिससे लड़ने के लिए प्रत्येक गौ भक्त को आगे आना होगा, तभी हम इस संघर्ष को सामूहिक प्रयासों से जीत पाएंगे, अन्यथा ये बीमारी फ़ैलती ही जायेगी। उन्होंने मालाणी गौसेवा समिति जसोल, अन्नपूर्णा गौसेवा समिति के संचालक गौतम गहलोत, जनक गहलोत, कृष्णा गौसेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, पार्षद महेश परमार, महेश माली, जयप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश माली, डॉ जसराज, दुष्यंत कुमार, प्रकाश भाई, सुनील खंडेलवाल व सभी गौ भक्तों की सराहना करते हुए कहा कि ये वो लोग है जो इस विकट परिस्थिति में भी गौ निस्वार्थ तन मन और धन से गौ सेवा कर रहें है। आज इन्हीं के प्रयासों से गौवंश की पीड़ा कम हुई है। 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा नेता गोविन्द सिँह कालूड़ी, झूमरलाल सार्जेन्ट, मदनसिंह राजपुरोहित ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान ने सेवा के हर प्रकल्प में बेहतरीन कार्य किया है लेकिन इन गौ भक्तों की सच्ची निष्ठा और निस्वार्थ गौ प्रेम ने गौवंश को इस दुविधा से निकालने में काफी हद तक नियंत्रण कर किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गौ भक्तों ने अपने अपने अनुभव बताकर जनता को जागरूक करते हुए कहा कि ये बीमारी मनुष्य में नहीं फ़ैल रही है इसलिए इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है गौ माता को इस बीमारी के चलते आप लावारिस ना छोड़े बल्कि इसका इलाज करें।

सम्मान समारोह में डॉक्टर जसराज माली, दुष्यंत, सुनील खंडेलवाल, ललित दर्जी, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, नरेश कुमार, मोंटू सुराणा, महावीर माली, महावीर कच्छवाह, ओमप्रकाश, लक्ष्मण माली व गौ भक्तो को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन गहलोत, आनंद दवे, वैदिक मंत्री पंकज दवे, ओमप्रकाश सोनी कमलेश सोनी, कृष्णा सुंदर कांड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास, प्रेमदास, गणपत अवस्थी, भंवरदास, बालूदास, राम गोपाल राजपुरोहित, अशोक राजपुरोहित, ओमप्रकाश गोदारा, मानाराम चौधरी सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments