स्कूल के बच्चों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर में शुक्रवार को रेनबो ई स्मार्ट स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसी के अंतर्गत बच्चों को 15 अगस्त देश की आजादी के बारे में समझाते हुए अपने अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया गया और इसके महत्व को बताया गया।
प्रधानाचार्य इंदु आसुदानी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी के 75वें वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं सभी बालकों से अनुरोध किया गया कि आप सभी अपने घरों पर तिरंगा झंडा नियम कायदों के तहत फहराए। तिरंगे की आन बान और शान के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान के लिए इस गौरवशाली अभियान को सफल बनाने हेतु सभी देशवासी 13-15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना को प्रकट करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंदु आसुदानी, चंद्रप्रकाश आसुदानी सहित स्कूल के स्टाफगण मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment