लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिये ज़न जागरण अभियान की आवश्यकता- बांठिया
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तीसरे दिन भी डोली क्षेत्र में करीब 235 गायों के वैक्सीन लगाकर वितरण किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि भाजपा व ट्रस्ट द्वारा रविवार को तीसरे दिन उपखंड के डोली क्षेत्र के डोली राजपुरा व डोली कल्ला गांव मे लम्पी बीमारी के गायों के लिए वैक्सीन का वितरण कर गायों को लगाई गई। बांठिया ने वैक्सीन का वितरण करते हुए लम्पी वायरस के बारे में जानकारी देते हुए उसके गायों को बचाव के उपचार भी बताए। इस दौरान कल्याणपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलतानसिंह डोली, नरसिंग राम सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment