फ्रेंड्स ग्रुप बालोतरा की बैठक का हुआ आयोजन

फ्रेंड्स ग्रुप बालोतरा की बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
फ्रेंड्स ग्रुप बालोतरा की रविवार शाम को बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अशोक चौपड़ा ने बताया की लंपी रोग से पीड़ित गौ माता के लिए आम आदमी अगर कुछ कर सके तो अच्छा है वरना कम से कम हल्दी मिला गेहूं की रोटी जितने हो सके शहर में घूमते बेसहारा गौवंश को खिलाए ताकी उनकी इम्यूनिटी बने और लंपि रोग से लड़ने की शक्ति जागृत हो सके।

इस मौके पर मौजूद महावीर मेहता, जितेन्द्र कवाड़, राजेन्द्र भंसाली, हरीश गोठवालिया, सुरेश तलेसरा, बाबूलाल चौपड़ा, किरण चौपड़ा, जिनेश सालेचा, महावीर हुंडिया आदि ने भी सहमति जताई और ये प्रण लिया की आगे आने वाले समय में वे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे और गौवंश की रक्षा के लिए हर उपयोगी कदम उठाएंगे।

Comments