लंपी पीड़ित गौवंश की गौ भक्त कर रहे हैं निस्वार्थ गौ सेवा
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। हाल ही में चल रहे लम्पी वायरस से पीड़ित गायों की सेवा में बालोतरा के सभी गौ भक्त लगे हुए हैं कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि बालोतरा में कांजी हाउस में गौ भक्तों ने लंपी पीड़ित गोवंश को रखकर उनकी देखरेख करते हुए काफी हद तक उनका इलाज करने में सफल हुए हैं। जिसमें अन्नपूर्णा गौशाला के गौतम गहलोत, जनक गहलोत, कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, महेश कुमार, जयप्रकाश सोनी, मनोहर सिंह, ओमप्रकाश माली, हनुमान पालीवाल और जसोल में भी मालाणी गौ सेवा समिति की समस्त टीम के साथ ऐसे कई गौ भक्त दिन रात लंपी पीड़ित गौवंश की निस्वार्थ सेवा कर रहें है और कृष्णा सेवा संस्थान भी इन गौ भक्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। इनके प्रयासों से काफी सफलता भी मिली है।
अन्नपूर्णा गौशाला के संचालक गौतम गहलोत ने कहा कि लगभग 45 गौवंश कांजी हाउस में लाए गए थे जिसमें से 22 गोवंश की स्थिति में सुधार हुआ है बाकी गौवंश को हम निरंतर टीकाकरण, हल्दी का लेप और जो भी उपचार लंपी पीड़ित गायों के लिए होता है वह सभी करते हैं जिससे कि गौवंश को खतरे से बचा जा सके।
कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत ने कहा कि जहां भी कोई बीमार गाय मिले आप सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर पूर्व सभापति पारस भंडारी, अशोक राजपुरोहित, मुलसिंह देवड़ा व संस्थान के सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment