कृष्णा सेवा संस्था का समरसता कार्यक्रम कल, हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

कृष्णा सेवा संस्था का समरसता कार्यक्रम कल, हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान के सफलता पूर्वक दो साल पूर्ण करने पर समरसता कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सदस्यों की मीटिंग रखी गयी।

अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को संस्थान ने अपने सफलता पूर्वक 2 साल पूर्ण कर लिए है जिसके उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा समरसता कार्यक्रम का दूसरा वर्ष मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय ओजस्वी कवि दमन त्रिपाठी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। जिसमें राहुल शर्मा वीर रस, पंडित अशोक नागर, राजेंद्र जैन हास्य रस के साथ अपनी कविताओं का पठन करेंगे।

इसमें मंच संचालक अमित दवे के साथ कार्यक्रम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, आनंद दवे, विपिन दवे, विमल मालवीय, गोपाल सेन, लेखराज प्रजापत, जितेन्द्र परमार, राजू माली बिठूजा, गणपत वैष्णव, ईश्वरदास सहित सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत है। दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा अभी 8 शाखाएं कार्य कर रही है। और कृष्णा सेवा संस्थान सेवा के हर प्रकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Comments