रेलवे लाइन की फिश प्लेटें चोरी, दो आरोपियों को किया दस्तयाब
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
अनुराग मीणा वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त जोधपुर के निर्देशन में निरीक्षक खुमाराम जाट, सहा.उ.निरी. यशपाल भट्ट, हैड कानि. शिम्भुराम व कानि. श्यामलाल घटना स्थल पर पहुँचे तथा मौका मुआयना कर उन्होनें घटना स्थल के आस-पास तलाश किया तो वहाँ पर बारिश के कारण उगी हुई हरी घास पर टैक्सी के टायरों के निशानात पाये गये।
रेलवे लाईन से लगभग 15-20 मीटर की दूरी पर छिपाकर रखी गई 2 जोडी जोगल प्लेट मय नट बोल्ट मिलने पर उक्त टीम द्वारा आस-पास की बड़ी झाडियों के पिछे छुपाव हासिल कर एम्बुश लगाया गया समय लगभग 3 बजे दो बाहरी व्यक्ति वहाँ आये और उपरोक्त दो जोड़ी जोगल फिश प्लेट व नट बोल्ट ले जाने लगे जिन्हें घेरकर रोका ओर पूछताछ कि तो दोनों ने उपरोक्त रेल सम्पति को चोरी करना स्वीकार किया।
उनमें से 7 जोडी जोगल फिश प्लेट को लोडिंग टैक्सी में लोड करके बालोतरा में हरिजन बस्ती स्थित कबाडी कमल चन्देल पुत्र शंकरलाल चन्देल को बेचना स्वीकारा शेष दो जोड़ी को बेचने के लिए ले जाने हेतु आना बताया दोनों आरोपियों ने अपना नाम जेसाराम पुत्र बादरराम, इकबाल पुत्र श्री गन्नी खान बताया। अज्ञात लोडिंग टैक्सी चालक के विरूद्व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बाडमेर पर मुकदमा धारा अन्तर्गत 03 आरपी यूपी एक्ट सरकार बनाम जेसाराम आदि दर्ज कर अज्ञात टैक्सी चालक को वांछित घोषित किया गया। उपरोक्त चोरी की गई रेल सम्पति की कुल कीमत 29414 /- रूपये आंकी गई हैं।
Comments
Post a Comment