इनरव्हील क्लब ने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को फल व बिस्किट किए वितरित

इनरव्हील क्लब ने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को फल व बिस्किट किए वितरित


बालोतरा।
इनरव्हील क्लब की ओर से शनिवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को फल व बिस्किट वितरित किए गए। क्लब अध्यक्षा सुमित्रा खत्री ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को स्तनपान की जानकारी दी गई।

सचिव चित्रा श्रीमाली ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 25 के आंगनवाड़ी केंद्र पर स्तनपान सप्ताह के तहत पैंपलेट वितरण कर स्तनपान के फायदे और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमाली ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है। स्तनपान शिशु व मां दोनों के लिए लाभदायक है। इस दौरान कल्पना माथुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता दवे, कल्पना यादव, निर्मला गहलोत, संतोष आदि मौजूद रहें।

Comments