बांठिया के नेतृत्व में रामदेवरा पद यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा के साथ दवाईयां की वितरण
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं व ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को बालोतरा से पाटोदी तक रामदेवरा बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल जा रहे पद यात्रियों को चिकित्सा की सेवाएं दी गई। पद यात्रियों को जरूरतमंद दवाई व एनर्जी ड्रिंक के पाउडर के पाउच भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि उसके बाद गोपड़ी के आगे बाबा की झुपड़ी पर चल रहे शिविर में दवाइयों उपलब्ध करवाई गई जो पद यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष व ट्रस्ट सदस्य अरुण सालेचा ने बताया कि भाजपा प्रदेशकार्य समिति सदस्य बांठिया व ट्रस्ट के माध्यम से पिछले कई दिनों से बाबा रामदेवजी के पदयात्रियों के लिए सेवा के लिए भाजपा कार्य समिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। इस दौरान बांठिया ने सभी पदयात्रियों व कार्यकर्ताओं को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बाबा की झुपड़ी स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली व पदयात्रियों के लिए सफल यात्रा की कामना की।इस दौरान लुणचंद तातेड़, संजय डागा, रूपाराम, महेन्द्र माली, रघुनाथ प्रजापत सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment