दशा माता पर्व धूमधाम से मनाया, मंगलकामनाओं के साथ किया मूर्ति विसर्जन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। क्षेत्र में 11 दिन तक चला दशा माता पर्व धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दशा माता की प्रतिमा को अल सुबह पूजन कर जसोल भुरकी नाड़ी में विसर्जन की। श्रद्धालुओं ने जयकारें लगाकर मनोकामनाएं भी मांगी।
दशा माता उपासक कविता ने बताया कि दशा माता का पर्व अमावस्या से शुरू होता है। जो दशम तक चलता है। गुजराज के मीना वाड़ा में दशा माता का बड़ा धार्मिक केंद्र है। जहाँ काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। रविवार को दशा माता का पूजन कर श्रद्धालुओं ने मूर्ति विसर्जन प्रारंभ किया। श्रद्धालुओं ने जसोल कस्बे के समीप भुरकी नाड़ी में दशा माता की मूर्ति का विसर्जन के साथ व्रत का उद्यापन किया। रविवार को बड़ी संख्या में जसोल कस्बेवासियों ने भुरकी नाड़ी में विसर्जन किया। इस अवसर पर मोहित सोलंकी, वजाराम, जबराराम सिणेर, अशोक, भैरव, सुरेश, रामलाल सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment