चोरी, अपराधिक घटनाओं एवं लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
भाजपा मंडल महामंत्री कमलेश ढेलरिया ने बताया कि पिछले कई महीनों से बालोतरा शहर और आसपास के क्षेत्र में घरों में मंदिरों में कई तरह की चोरी की घटनाएं हुई लेकिन आज दिन तक उन वारदातों कोई खुलासा नहीं हुआ। नगर में चैन स्कैनिंग की घटनाएं दुपहिया वाहन चौपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं एवं विभिन्न तरह की आपराधिक घटनाएं हुई लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आमजन में भय का माहौल है। नगर में भयंकर गर्मी एवं उमस में भी बिजली की व्यवस्था इतनी बिगड़ी हुई है कि कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती की जाती है जिससे आमजन बेहाल एवं परेशान है। गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज बीमारी की रोकथाम को लेकर स्थानीय प्रशासन को उचित कदम उठाने को लेकर आज भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन, भाजपा जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी सुखदेव जीनगर, पुर्व पालिकाध्यक्ष पारसमल भंडारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, पुर्व नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष तगाराम मेघवाल, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष डॉ अरुण चौधरी, नगर मंडल महामंत्री जगदीश चंदेल, पार्षद सावलराम भाटी, हनुमान घांची, रामचंद्र डांगी, खिमाराम चौधरी, सुरेश पालीवाल, हितेश पटेल, रामगोपाल राजपुरोहित, दिनेश सुंदेशा, वासुदेव अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment