न्यायाधीश माथुर ने किए जसोल माजीसा के दर्शन
जसोल। राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने सपत्निक जसोलधाम पहुंच जगतजननी माता श्री राणी भटियाणी के दर्शन पूजन किया। हाईकोर्ट जोधपुर में न्यायाधीश बनने के बाद माथुर पहली बार जसोलधाम पहुंचे। जहां संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल की और से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
न्यायाधीश माथुर ने मन्दिर संस्थान द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को देखा। उन्होंने जसोल धाम में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण भोजनशाला का अवलोकन किया। मंदिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल से मुलाकात करते हुए उनके निर्देशन में करवाए विकास कार्यों को लेकर प्रशंसा की। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेटरी विकास चौधरी, मन्दिर संस्थान मैनेजर जेठूसिंह मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment