हनुमान बगेची मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
बालोतरा। शहर के समदड़ी रोड़ स्थित हनुमान बगेची मंदिर में गुरुदेव अमरदास के पावन सानिध्य में कृष्णा सुंदरकांड समिति द्वारा सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा सुंदर कांड समिति के अध्यक्ष ईश्वर दास, सचिव भंवरदास, कोषाध्यक्ष बालूदास, अचल दास, ढोलक वादक सांवल माली और सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का पठन किया गया। जिसमें गुरुदेव अमरदास द्वारा प्रशादी का वितरण किया गया।
गुरुदेव अमरदास को कृष्णा सेवा संस्थान की समस्त शाखाओं के बारे में जानकार अत्यंत ही हर्ष हुआ और उन्होंने कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि कृष्णा सुंदरकांड समिति द्वारा किए गए सुंदरकांड पाठ से वे अभिभुत है। उन्होंने सुंदरकांड समिति के सदस्यों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर आनंद दवे, देवाराम गोयल, आशीष सोनी, बद्रीलाल माली, बिहारीलाल दवे व महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment