लंपी स्किन डिजीज वैक्सीन का वितरण तीसरे दिन भी जारी; भगवान जल्द से जल्द गायों के ऊपर आये संकट को दूर करें- बांठिया

लंपी स्किन डिजीज वैक्सीन का वितरण तीसरे दिन भी जारी; भगवान जल्द से जल्द गायों के ऊपर आये संकट को दूर करें- बांठिया

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गायों में फैली लंपी बीमारी के वैक्सीन वितरण किए गए।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि गायों में विकराल रूप धारण की लंपी स्किन बीमारी को लेकर भाजपा व ट्रस्ट के माध्यम से जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला में करीब 290 गायों के लिए वैक्सीन दी गई।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट प्रबन्धक लाल सिंह असाड़ा, फतेहसिंह जसोल, गोपाल पारीख की मौजूदगी में गौशाला व्यवस्थापक देवीसिंह डेरिया को सपुर्द की गई। इस दौरान बांठिया ने सावन के अंतिम सोमवार को देवादी देव महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान महादेव से प्राथर्ना कर गौमाता पर आए इस लम्पी नामक संकट से जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी कामना की गई। इस दौरान मंदिर के कर्मचारियों सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Comments