आजादी का अमृत महोत्सव: डोली के नेतृत्व में किया तिरंगा वितरण

आजादी का अमृत महोत्सव: डोली के नेतृत्व में किया तिरंगा वितरण

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। आजादी के 75वें महोत्सव पर हर घर में राष्ट्रवाद का संचार करने के लिए तिरंगा ध्वज हर घर पर फहराना चाहिए। इससे सभी को राष्ट्र के प्रति वफादार रहने की प्रेरणा मिलती है। यह बात शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा नेता थान सिंह डोली की ओर से जागसा में राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। वहीं डोली ने कहा कि आप सभी अपने घरों पर तिरंगा नियमानुसार फहराए और अड़ोस पड़ोस के लोगों को भी इस विषय में जानकारी दें। राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता व अखंडता का प्रतीक है हमारा राष्ट्रीय प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय उसके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखें।

वहीं उन्होंने कहा कि आजकल लंपी स्किन डीजीज नामक का बीमारी ने गौवंश को जकड़ लिया है। सभी जागरूक होकर के गौवंश को बचाने में आगे आए। जितना हो सके जागरूकता के साथ उनको बचाने का प्रयास करें। हम पिछले कई दिनों से गौवंश को बचाने के लिए गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर उपचार के लिए टीके और दवाएं वितरण कर रहे हैं। अगर आपके वहां पर भी आसपास में कहीं पर भी लंपी स्किन डीजीज बीमारी से संक्रमित गौवंश नजर आए तो हमारी टीम को जरूर अवगत कराएं। यथासंभव अति शीघ्र हम टीके और दवाइयों की व्यवस्था कर आएंगे और गौवंश को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


डोली ने कहा कि बालोतरा और कल्याणपुर क्षेत्र में हमारी टीम निरंतर प्रयासरत हैं पिछले एक-दो दिन में लगभग 3 से 4 हजार गौवशों के लिए टीके व दवाईयां उपलब्ध करवाई हैं। हमारा संकल्प है कि यह बीमारी जड़ से समाप्त नहीं होती तब तक हमारी टीम ऐसे ही गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर के पशुपालकों की मदद करेगी और गौवंश को बचाने में यथासंभव सहयोग करेगी।

राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण आज गौवंश संकट में पड़ गया है। अगर समय रहते राज्य और केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ जाती तो लाखों गौवंश को बचाया जा सकता था। दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा नहीं हो पाया और गौवंश तड़प तड़प करके लंपी स्किन डिजीज बीमारी के कारण काल के ग्रास बन गए। फिर भी हमारी टीम के हौसले बुलंद हैं हम जितने अधिक हो सके गौवंशो को बचाने में यथासंभव प्रयासरत हैं।

Comments