आमजन में अमृत महोत्सव का भारी उत्साह- बांठिया
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने आजादी के अमृत महोत्सव के जनजागरण अभियान के तहत क्षेत्र के कोरणा गांव में सभा का आयोजन कर तिंरगा रैली निकाली।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने आजादी के अमृत महोत्सव के जन जागरण के लिए आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दौरान अधिक से अधिक महानुभाव इस अभियान से जुड़ कर घर घर तिंरगा लगाए। हम सब मिलकर तिंरगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ गांव की मुख्य सड़कों पर तिंरगा रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय, देश की शान है तिंरगा सहित अनेकों गगनभेदी नारे लगाकर वातावरण देश भक्तिमय कर दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान तिंरगा झण्डों का वितरण कर 13 से 15 अगस्त तक घर पर तिंरगा लगाने का सन्देश दिया। बांठिया ने ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन की बधाई दी।
ग्रामीणों ने बांठिया का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। भाजपा नेता मिश्राराम मेघवाल ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान भाजपा मंडली मंडल अध्यक्ष बनाराम जाणी, ओमप्रकाश जैन, बाबुलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चैनाराम टेलर, श्रवण धारू, शम्भू राम, बालूराम डऊकिया, आसीन खां तैली सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment