इनरव्हील क्लब ने मनाया मित्रता दिवस; क्लब का मुख्य उद्देश्य सेवा करना: खत्री
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। महिलाओं की अंतराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब ने रविवार को राज रिसॉर्ट में मित्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने आपस में दोस्ती का बंधन बांधा और दोस्तों और दोस्ती पर गीत गाए।
उन्होंने “ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे, तोडेंगे दम अगर, तेरा साथ ना छोडेंगे” गाना गाया और सच्ची दोस्ती बंधन और प्यार के क्षणों को राहत दी। उन्होंने शायरी की, गेम खेले और साथ में क्वालिटी टाइम बिताया। इस मौके पर अध्यक्षा सुमित्रा खत्री ने कहा कि इनरव्हील क्लब का मुख्य उद्देश्य सेवा करना है. इसलिए हमें कल की बेहतर दुनिया बनने के लिए समाज में दोस्ती, प्यार, देखभाल, बंधन और समझ पैदा करने की जरूरत है। वहीं रोटरी पदस्थापना दिवस पर जालोर से पधारी सखियों के फ्रेंडशिप बैंड बांधे।
इस अवसर पर सचिव चित्रा श्रीमाली पवित्रा डागा, संगीता गोलेच्छा, सीता गर्ग, उषा भंसाली, कविता, सुमित्रा सेठिया, रजनी शिवनानी, नैना सालेचा, सरिता अग्रवाल, बबली, ममता गोलेच्छा, विनीता, रजनी बाफना आदि मौजूद थी।
Comments
Post a Comment