कृष्णा सेवा संस्थान:75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 वृक्ष लगाकर मनाएगा आज़ादी का अमृत महोत्सव

कृष्णा सेवा संस्थान:75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 वृक्ष लगाकर मनाएगा आज़ादी का अमृत महोत्सव


बालोतरा।
देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय के आसपास 75 पौधे लगाकर राष्ट्र भक्ति का सन्देश दिया जाएगा।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में 8 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें एक ही समय में 75 व्यक्ति 75 वृक्ष लगाकर राष्ट्र हित में सहयोग करेंगे। जिसमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राएं भी हिस्सा लेंगी। 

दवे ने कहा कि हमारे देश को आज़ाद हुए 75 साल हो रहें है इसी दिन को स्मृती स्वरूप मनाने के लिए हमने ये योजना बनाई है जिससे हम सभी सदस्य घर घर तिरंगा अभियान का सन्देश देते हुए 75 वृक्ष एक साथ लगाएंगे और उनके संरक्षण के लिए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द सिंह कालूड़ी द्वारा साथ में ट्री गार्ड भी दिए जाएंगे।

संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हमने कई गांवो में मंदिर में और सरकारी कार्यालयों में वृक्ष लगाएं है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर देश की आज़ादी को 75 साल पुरे होने को है संस्था द्वारा 75 व्यक्ति 75 वृक्ष लगाकर राष्ट्रगान गाकर अपनी राष्ट्र भावना को व्यक्त करेंगे।

परिवहन अधिकारी भगवान् राम गहलोत ने कृष्णा सेवा संस्थान की इस योजना की काफी सराहना करते हुए कहा कि ये आयोजन निश्चित रूप से लोगों में राष्ट्र भावना जागृत करेगा और इसके साथ ही घर घर तिरंगा अभियान का सन्देश देते हुए हमारी प्रकृति का भी श्रंगार होगा। जिसके लिए कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे, पूर्व सभापति पारस भंडारी के साथ योजना बनाई जा चुकी है यह वृक्षारोपण आने वाले समय में जेरला ग्राम के लिए बहुत उपयोगी होगा। रामसीन मूंगड़ा के सरपंच मालाराम बावरी ने भी कृष्णा सेवा संस्थान की वृक्षारोपण योजना की सराहना की और कहा कि संस्था द्वारा हर जगह नियमित रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है।

इस अवसर पर कृष्णा सेवा संस्थान के पर्यावरण मंत्री राजेश नामा, झूमरलाल सार्जेन्ट, नगर प्रभारी विमल मालवीय, अशोक राजपुरोहित, मुलसिंह देवड़ा,सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments