मालाणी गौ सेवा समिति ने सराणा गौशाला में 7 लम्पी किट करवाए उपलब्ध

मालाणी गौ सेवा समिति ने सराणा गौशाला में 7 लम्पी किट करवाए उपलब्ध


बालोतरा।
मालाणी गौ सेवा समिति जसोल द्वारा जसोल में गौवंश में जो लम्पी बिमारी को लेकर वैक्सिन कराया जा रहा है जिसमें वैटनरी कम्पाउडर जसराज गहलोत के नेतृत्व में 85 गायों को वैक्सीन किया गया तथा 30 गायों का इलाज किया गया। आज मालाणी गौ सेवा समिति के सदस्य जितेंद्र परमार ने सराणा गौशाला में लम्पी किट व टेबलेट उपलब्ध कराये।


इसमें जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान व महेश मेडिकल के ललित संत ने 7 किट व टेबलेट सराणा के गौ भक्त मुकेशसिंह राजपुरोहित को दिये, जसोल में वैक्सीन कराई जा रही है। जिसमें कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे द्बारा सहयोग मिलता रहा है और जसोल के भामाशाह भी सहयोग कर रहे है। इस वैक्सिन लगाने के सेवा कार्य में सुनील खंडेलवाल, नरेश माली, महावीर गहलोत, दाऊ लाल सोनी, रामलाल प्रजापत, नरेश सोनी, ओमप्रकाश संत व अन्य सदस्य अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।

Comments