लम्पी स्किन डिजीज वैक्सीन का वितरण: प्रथम चरण में करीब 5000 गायों के टीकाकरण का लक्ष्य: बांठिया
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र की गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के सरवड़ी पुरोहितान गांव में बीमारी में लगने वाले वैक्सीन का वितरण कर आगाज किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज में लगने वाले गोट पॉक्स वैक्सीन का वितरण नागेश्वर मठ के महन्त सोहन भारती के सानिध्य में वैक्सीन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में करीब 5000 गायों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी वहां लंपी स्किन डिजीज के टीकों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि गायों को फिटकरी के पानी से सुबह शाम स्नान करावे व गेहूं के आटे में हल्दी एलोवेरा मिलाकर गाय को रोटी खिलावे। जिसे इस रोग पर तुरंत प्रभाव से काबू पाया जा सके। भजन गायक प्रकाश माली ने भाजपा व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया का इस नेक कार्य मे आगे आने पर आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ नारायण सिंह, भजन गायक अशोक प्रजापत, पदमसिंह, समाजसेवी बजरंग सिंह, श्याम सिंह, सरवड़ी उपसरपंच राजेन्द्र सिंह, सुमेर, मांगीलाल, श्रवण संत, रामुराम, उपप्रधान श्रवण सिंह, भूराराम देवासी सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment